Table of Contents
Blogging क्या है ? (Blogging kya hai?)
Blog एक तरह का वेबसाइट होता है जहाँ कोई भी अपनी जानकारी या knowledge शेयर कर सकते हैं। इसी वेबसाइट के अंदर बहुत सारे web pages होते हैं जिसमें की contents या blog posts होते हैं । वही इन पोस्ट के लिखने के प्रक्रिया को blogging कहा जाता है ।
ब्लॉग को लोग एक डिजिटल डायरी के तरह उपयोग करते हैं जहाँ पर वे अपना अनुभव , विचार और जानकारियाँ टेक्स्ट, इमेज, वीडियो इत्यादि के माध्यम से लोगों से साझा करते हैं । पहले ब्लॉग को वेबलॉग कहा जाता था ।
एक ब्लॉग के अंदर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल हो सकते हैं । ब्लॉग को हम प्राइवेट भी रख सकते हैं ताकि उससे कोई दूसरे लोग ना देख सके ना पढ़ सके। लेकिन इंटरनेट पर ज़्यादातर ब्लोग्स सार्वजनिक होते हैं ।
अगर हम कमेंट की बात करें तो नीचे कमेंट का भी ऑप्शन होता है जहाँ पर आकर कोई भी कमेंट कर सकता है ।
ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ?
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले जिस चीज की जरूरत है वह है नॉलेज। जिस भी टॉपिक पर हम ब्लॉगिंग शुरू करने जा रहे हैं हमें उस टॉपिक की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
ब्लॉगिंग करने के लिए जो हमें दूसरी चीज की जरूरत है वह है Domain और Hosting। Domain और Hosting क्या होता है ये हम आगे जानते हैं ।
डोमेन क्या है ? Domain kya hai?
- डोमेन किसी भी ब्लॉग का नाम होता है । जैसे की इस ब्लॉग का नाम है www.sumitjhadigital.in
- इस ब्लॉग का जो नाम है www.sumitjhadigital.in यही इस ब्लॉग का डोमेन हुआ ।
- डोमेन आपको मुफ्त में भी मिल जायेगा और पैसे देकर भी । यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है ।
- अगर आपकी खुद का एक ब्लॉग बनाना है तो डोमेन नाम बहुत जरूरी होता है ।
Hosting क्या है? Hosting kya hai?
- Hosting एक प्लेटफार्म होता है जहां पर किसी भी ब्लॉग का सारा डाटा स्टोर होता है। अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप उस ब्लॉग पर बहुत सारे एक्टिविटीज कर रहे हैं तो उस एक्टिविटीज का सारा डाटा उस ब्लॉग का जो Hosting है वहां पर स्टोर होगा।
- Hosting भी आपको मुफ्त में भी मिल जाएगा या पैसे देकर।
- मार्केट में बहुत सारे Hosting प्रोवाइडर कंपनी मौजूद हैं जैसे –Godaddy,Bluehost,Hostinger,Hostgator इत्यादि।
Blogging के फायदे। Benefits of Blogging
- Blogging के द्वारा आप अपने विचारों और ज्ञान को पूरी दूनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- इसके करने से आपको अपने ज्ञान और विचार को अच्छे से प्रकट करने की शैली और अच्छी हो जाती है।
- Blogging को आप एक career के तरह भी लेकर आगे चल सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
- इसके करने से आपका ज्ञान(जिस भी टॉपिक पर आपका ब्लॉग है) दिन ब दिन बढ़ता ही चला जाता है।
Blogging से पैसे कैसे कमा सकते हैं? How to earn money from blogging?
Blogging के जरिए पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं –
- अगर आपका ब्लॉग एक अच्छी ऊंचाई पर पहुंच जाए,अच्छे खासे visitors आने लगे तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और फिर ads से पैसे कमा सकते हैं।
- Affiliate marketing का इस्तमाल कर के आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।Affiliate marketing क्या होता है ये हम आगे आने वाले आर्टिकल्स में चर्चा करेंगे।
- अपना खुद का physical या digital products ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
- Blog के जरिए online service देकर पैसा कमा सकते हैं।
- किसी और के आर्टिकल या प्रोडक्ट को अपने blog पर प्रमोट कर के पैसा कमा सकते हैं। इत्यादि