On-Page और Off-Page SEO में क्या अंतर है? Difference Between On-Page and Off-Page SEO

On-Page SEO क्या है?  On-Page SEO kya hai?

on-page seo

On-Page SEO ऐसी तकनीक है जिसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अनुसार सेट अप करने के लिए करते हैं। इसमें सारी गतिविधि हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ही करते हैं।

On-Page SEO कि बहुत सारे फैक्टर हैं जो कि हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर apply करते हैं –

  • Website Speed
  • Website Designing
  • Keyword Analysis
  • Sitemap
  • Robots.txt
  • Mobile Friendly Website
  • Title Tag
  • Meta Description
  • Alt Tag
  • URL Structure
  • Internal Structure
  • HTTPs
  • Check Broken Links
  • Social Media Button

Off-Page SEO क्या है? Off-Page SEO kya hai?

off-page seo

Off-Page SEO एक ऐसी तकनीक है जिसमें सारा काम ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर होता है। इस तकनीक की मदद से हमें किसी अन्य वेबसाइट या सोशल साइट का सपोर्ट मिलता है जिससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग बूस्ट होती है।

Off-Page SEO करने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं –

  • Bookmarking
  • Directory Submission
  • Article Submission
  • Blog Commenting
  • Guest Posting
  • Video Sharing
  • PDF Sharing
  • Image Sharing
  • Backlinking

On-Page और Off-Page SEO में क्या अंतर है? Difference Between On-Page and Off-Page SEO

On-Page SEO

Off-Page SEO

  • On-Page SEO करते समय हम पोस्ट के टाइटल को ऑप्टिमाइज करते हैं और उस टाइटल में टारगेटेड कीवर्ड्स भी डालते हैं।
  • Off-Page SEO में हम ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक्स create करते हैं।
  • Permalinks छोटा होना चाहिए और उसमें भी कीवर्ड्स का होना बहुत आवश्यक है।
  • इसके अंतर्गत सोशल बुकमार्किंग करना भी बहुत आवश्यक है।
  • इसके अंतर्गत हम जो भी पोस्ट लिखें उसमें H1, H2 ,H3, H4 का सही इस्तेमाल होना चाहिए।
  • इसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग जैसी niche वाली website पर जाकर Guest Post भी करते हैं।
  • On-Page SEO के अंतर्गत मेटा डिस्क्रिप्शन ऐसा लिखा होना चाहिए कि जिसे विजिटर पढ़कर अट्रैक्ट हो जाए और पोस्ट पर click करने को मजबूर हो जाए।
  • Off-Page SEO के अंतर्गत हम डायरेक्टरी सबमिशन भी करते हैं।
  • इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • किसी ब्लॉग या वेबसाईट पर जाकर comment करना और अपने ब्लॉग का लिंक देना।
  • इसके अंतर्गत किसी भी इमेज में Alt Tag का होना बहुत अनिवार्य है।
  • इसमें हम फॉर्म Submission भी करते हैं।