Table of Contents
SEO क्या है? SEO kya hai?
SEO का फुल फॉर्म है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा तकनीक है जिससे हम किसी भी पोस्ट या पेज को किसी भी सर्च इंजन जैसे Google,Bing,Yahoo इत्यादि के टॉप में लाते हैं। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के ही मदद से हम अपने ब्लॉग के सभी पेजेस या पोस्ट को सर्च इंजन के नंबर वन पोजीशन पर रख सकते हैं।
जब हम गूगल में जाकर किसी भी keyword को टाइप करके सर्च करते हैं तो गूगल हमें उसकी वर्ड से रिलेटेड जितने भी कंटेंट्स होते हैं दिखा देता है और यह कंटेंट्स जो मैं नजर आते हैं वह सभी अलग-अलग ब्लॉग या websites के होते हैं। जो भी ब्लॉग हमें सबसे ऊपर दिखाई देता है वह गूगल के नंबर वन रैंक पर होता है तो इसका मतलब यह होता है कि उस ब्लॉग में SEO को बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
SEO इतना महत्वपूर्ण क्यों है? Importance of SEO
- ज्यादातर users अपने सवालों का जवाब पाने के लिए सर्च इंजन का सहारा लेते हैं ऐसे में वह सर्च इंजन द्वारा दिखाए गए जितने भी टॉप रिजल्ट्स होते हैं उन पर ही ध्यान देते हैं। तो अगर आपको भी अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के टॉप पेजेस पर लाना है तो SEO की मदद लेनी होगी।
- SEO आपके वेबसाइट या ब्लॉग के usability को भी बढ़ा देता है।
- SEO आपके वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक को भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- ज्यादातर users टॉप रिजल्ट्स पर ही ट्रस्ट करते हैं इसलिए SEO आपके वेबसाइट को ट्रस्ट वर्दी भी बनाता है।
SEO के प्रकार। Types of SEO
SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दो प्रकार के होते हैं।
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
On-Page SEO क्या है? On-Page SEO kya hai?
On-Page SEO ऐसी तकनीक है जिसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अनुसार सेट अप करने के लिए करते हैं। इसमें सारी गतिविधि हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ही करते हैं।
On-Page SEO कि बहुत सारे फैक्टर हैं जो कि हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर apply करते हैं –
- Website Speed
- Website Designing
- Keyword Analysis
- Sitemap
- Robots.txt
- Mobile Friendly Website
- Title Tag
- Meta Description
- Alt Tag
- URL Structure
- Internal Structure
- HTTPs
- Check Broken Links
- Social Media Button
Off-Page SEO क्या है? Off-Page SEO kya hai?
Off-Page SEO एक ऐसी तकनीक है जिसमें सारा काम ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर होता है। इस तकनीक की मदद से हमें किसी अन्य वेबसाइट या सोशल साइट का सपोर्ट मिलता है जिससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग बूस्ट होती है।
Off-Page SEO करने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं –
- Bookmarking
- Directory Submission
- Article Submission
- Blog Commenting
- Guest Posting
- Video Sharing
- PDF Sharing
- Image Sharing
- Backlinking