Hosting और Domain क्या है ? पूरी जानकारी | Hosting or Domain kya hai?

Hosting क्या है? Hosting kya hai?

hosting

  • Hosting एक प्लेटफार्म होता है जहां पर किसी भी ब्लॉग का सारा डाटा स्टोर होता है। अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप उस ब्लॉग पर बहुत सारे एक्टिविटीज कर रहे हैं तो उस एक्टिविटीज का सारा डाटा उस ब्लॉग का जो Hosting है वहां पर स्टोर होगा।
  • Hosting भी आपको मुफ्त में भी मिल जाएगा या पैसे देकर।

Hosting के प्रकार | Hosting ke prakaar

Hosting provider निम्न प्रकार की वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती है –

1. Shared Server Hosting
2. Virtual Private Server (VPS) Hosting
3. Dedicated Server Hosting
4. Cloud Hosting
5. WordPress Hosting

Hosting  क्यों जरूरी है ? | Hosting kyo jaroori hai?

कोई भी वेबसाइट होस्टिंग सर्विस आपके वेबसाइट के सभी फाइल्स या डाटा को वेब सर्वर पर स्टोर कर के रखती है । जब कोई भी व्यक्ति(visitors) आपके वेबसाइट को खोलने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में आपके वेबसाइट का URL(www.xyz.com) टाइप करता है तब इसका request  सबसे पहले वेब सर्वर तक पहुँचता है । वेब सर्वर इस request  को accept  करती है और फिर आपके वेबसाइट या ब्लॉग के फाइल्स की एक कॉपी बनाकर उस व्यक्ति (visitor) के कंप्यूटर तक पंहुचा देती है। इसी प्रोसेस को follow  करते हुए कोई भी व्यक्ति आपके वेबसाइट के अंदर सभी कंटेंट्स को access  कर पाता है ।

Hosting कहाँ से खरीदें ? | Hosting kaha se khareeden?

वैसे तो मार्किट में Hosting  provider  companies  बहुत सारे हैं लेकिन मैं  कुछ companies  के नाम आपको बता देता हूँ – 

Domain क्या है ? | Domain kya hai?

domain

  • डोमेन किसी भी ब्लॉग का नाम होता है । जैसे की इस ब्लॉग का नाम  है www.sumitjhadigital.in
  • इस ब्लॉग का  जो नाम है www.sumitjhadigital.in यही इस ब्लॉग का डोमेन हुआ ।
  • डोमेन आपको मुफ्त में भी मिल जायेगा और पैसे देकर भी । यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है ।
  • अगर आपकी खुद का एक ब्लॉग बनाना है तो डोमेन नाम बहुत जरूरी होता है ।

Domain  name  क्यों जरूरी है ? | Domain name kyo jaroori hai?

जब हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को access  करना चाहते हैं तो उस वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस टाइप कर के search  करते हैं जो की alphabetical  form  में होता है जैसे की – www.xyz.com . असल में इंटरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस alphabetical  form  में नहीं होता है बल्कि numerical  form  में होता है जिसे IP  Address  कहा जाता है | Numerical  form  में addresses  कुछ इस तरह के होते हैं – 125.53.55.20 , 126.51.51.23 , 127.50.50.20 . इस तरह के addresses  को याद रखना बहुत मुश्किल हो जाता है किसी आम इंसान के लिए । इसलिए इससे numerical  form  से  alphabetical  form  में convert कर  दिया जाता है । इसलिए किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए domain name  बहुत जरूरी होता है ताकि कोई भी आसानी से किसी का भी domain  name  याद रख सके और उस particular  वेबसाइट का कंटेंट access  कर सके ।

Domain कहाँ से खरीदें ? | Domain kaha se khareeden?

वैसे तो मार्किट में domain  provider  companies  बहुत सारे हैं लेकिन मैं  कुछ companies  के नाम आपको बता देता हूँ –